NOTE: THIS IS AN UAT SERVER
शिवपुरी सी आई ए टी के बारे में | केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत सरकार

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट में आपका स्वागत है

शिवपुरी सी आई ए टी के बारे में

प्रतिविद्रोहिता एवं आतंकवाद विरोधी स्कूल, केरिपुबल, शिवपुरी (म.प्र) के बारे में

सन 1993 मे यहा ग्रुप केन्द्र की स्थापना की गई जहा वर्तमान मे सी०आई०ए०टी० स्कूल शिवपुरी मौजूद है । परंतु ग्रुप केंद्र हेतु जमीन की अनुपयुक्तता की वजह से सन 2004 मे इसे ग्वालियर मे स्थानांतरित किया गया, जहा अभी भी स्थित है । इसके पश्चात सन 2009 तक लगातार शिवपुरी मे इस जमीन का उपयोग नई बटालियन को विकसित करने हेतु किया गया । तथा सन 2009 मे प्रतिविद्रोहिता एवं आतंकवाद विरोधी स्कूल, केरिपुबल अस्तित्व मे आया । सी०आई०ए०टी० जो की केरिपुबल के प्रमुख ट्रेनिंग संस्थानो मे से एक है, बरोदी गाव के निकट , ए०बी० रोड जिला शिवपुरी (म.प्र) मे स्थित है तथा राष्ट्र की सेवा मे समर्पित है तथा बहादुर सिपाहियो को नक्सल जैसे खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए प्रशिक्षित करता है। यह संस्थान MHA Letter No.-II-27012-PF-III दिनांक 01/09/2009 तथा DIG (ORG) DTE Letter No.– O-IV-1/2008-Org (Aug) दिनांक 05/10/2009 के आदेश के अंतर्गत स्वीकृत किया गया । यह संस्थान 13/11/2009 से IGP Trg Dte Genl, CRPF के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत कार्य करना प्रारंभ हो गया । इसका क्षेत्रफल कुल 264.051 एकड़ है जो की चार विभिन्न कैम्प यथा– ए, बी, सी एवं डी के रूप मे विभाजितहै। कैम्प ए को प्रशासनिक / आंतरिक प्रशिक्षण तथा कैम्प सी को बाहरी प्रशिक्षण हेतु उपयोग किया जाता है तथा बी एवं डी कैम्प को आने वाले समय मे प्रसार के लिए सुरक्षित रखा गया है ।

इस संस्थान ने अपना पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम ( सी०आ०ई०ए०टी) क्र.सं॰– 14 के रूप मे दिनांक 08/03/2010 से 20/04/2010 तक संचालित किया, जिसे बहुत सराहा गया। इसके पश्चात इस संस्थान ने पीछे मुड़ कर कभी नही देखा जौर विभिन्न प्रकार के कई पाठ्यक्रम लगातार सफलतापूर्वक चलाये है।

समय के साथ, यह संस्थान ब्रिगेडियर उदय प्रताप सिंह (VSM), श्री पी॰एस॰ राजौरा , (PMG), पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री ए०के०सिंह (PMG), पुलिस उप महानिरीक्षक, श्री आर० एस० चौहान, पुलिस उपमहानिरीक्षक, श्रीपी०के० पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक, श्री आर०पी० पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक तथा श्री मूल चन्द पंवार, (PMG), पुलिस महानिरीक्षक जैसे निष्ठावान दिग्गजो के सुयोग्य नेतृत्व में विकसित हुआ ।

नक्सलवाद जैसी चुनौतियों से लड़ने के लिए जवानो को शारीरिक मानसिक और नीतिगत रूप से योग्य बनाने हेतु समर्पित इस संस्थान की सेवाओं को संस्थान के भ्रमण के दौरान विभिन्न उच्चाधिकारियों द्वारा बार-बार सराहा गया है । सी०आई०ए०टी० स्कूल केरिपुबल, शिवपुरी, नक्सलविरोधी अभियान को संचालित करने हेतु, विशेष तरह के कौशल व केन्द्रित उन्मुखीकरण को प्रखर बनाता है। इसके अस्तित्व में आने के बहुत कम समय में ही यह संस्थान प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाने में सक्षम रहा है। नक्सलवाद चुनौती पर विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुए यह संस्थान सतत प्रयासो से प्रतिविद्रोहिता तथा आतंकवाद– विरोधी प्रशिक्षण के क्षेत्र मे "श्रेष्ठता के केंद्र” की प्रतिष्ठित उपाधि की ओर अग्रसर है ।

उपलब्धिया

पत्र संख्या M.II.3/2021-Trg.DA.12 के तहत । सीआईएटी स्कूल सीआरपीएफ SVP के इरला नंबर 9552 श्री विनोद सिंह (ए/सी) और F/N.095210885 नि./जी.डी. अमित कुमार शुक्ला को प्रशिक्षण के प्रति उनके असाधारण समर्पण के लिए डीजी प्रशस्ति डिस्क /पत्र के साथ सम्मानित किया गया

सराहनीय कर्म

  • COVID-19 महामारी के बाद, सीआईएटी स्कूल शिवपुरी आईपीसी (इंस्पेक्टर प्रमोशनल कोर्स) और एचसीपीसी (हेड कांस्टेबल प्रमोशनल कोर्स) जैसे सीआईएटी के अलावा अन्य कई कोर्स आयोजित किए गए हैं और सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने अपना प्रशिक्षण पूरा किया.
  • सामाजिक उत्तरदायित्व" की दिशा में हमारे सीआईएटी स्कूल प्रयासों को जारी रखने के छोटे बच्चों, बड़ों और महिलाओं के लिए आसपास के गांवों में नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
  • चिकित्सा स्वास्थ्- शिविरों का आयोजन भी नियमित आधार पर किया जाता है.

नवीनता

  • स्नैप टेस्ट, साप्ताहिक परीक्षण, प्रवेश व्यवहार परीक्षण के साथ-साथ साप्ताहिक प्रतिक्रिया के लिए विभिन्न प्रकार के मोबाइल अनुप्रयोगों का उपयोग.
  • प्रशिक्षुओं की फील्ड प्रशिक्षण गतिविधियों के बेहतर अवलोकन और बारीकी से निगरानी और अभ्यास के बाद उचित सुधार के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग.
  • प्रशिक्षुओं के बीच टीम भावना और बेहतर समन्वय प्रदान करने के लिए टीम गेम और आइस ब्रेकिंग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।.
  • बेहतर प्रतिधारण के लिए ऑडियो/विजुअल तकनीकों का उपयोग.
  • प्रशिक्षुओं को वास्तविक समय स्थिति परिदृश्य देने के लिए जहां भी आवश्यक हो, नियमित कक्षाओं में केस स्टडीज का समामेलन.
  • लेजर और कैमरे का उपयोग करके फायरिंग में सटीकता पर ध्यान केंद्रित करें .

सामाजिक गतिविधियां /जिम्मेदारिया

  • शिविर/आसन्न क्षेत्रों में और उसके आसपास 300 सैंपलिंग पेड़ लगाए गए.
  • स्थानीय लोगों/ग्रामीणों को भी पौधरोपण और संरक्षण अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया
  • स्थानीय लोगों और परिसर के सभी निवासियों में जागरूकता लाने के लिए नियमित अंतराल पर स्वच्छता अभियान
  • CAP प्रत्येक जंगल शिविर में सैकड़ों बच्चों को कपड़े/जूते/लर्निंग एड्स/किताबें/स्टेशनरी आदि प्रदान करके सैकड़ों बच्चों के लिए आयोजित किया जा रहा है।.